हिन्दी ऑनलाइन जानकारी के मंच पर आज हम पढ़ेंगे भारत के एक महान नेता और कवि अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा लिखित क़दम मिलाकर चलना होगा कविता, Kadam Milakar Chalna Hoga lyrics in hindi, Kadam Milakar Chalna Hoga poem by Atal Bihari Vajpayee, Kadam Milakar Chalna Hoga kavita in hindi.
क़दम मिलाकर चलना होगा कविता, Kadam Milakar Chalna Hoga poem by Atal Bihari Vajpayee -:
बाधाएं आती हैं आएँ
घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,
निज हाथों में हँसते-हँसते,
आग लगाकर जलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।।
हास्य-रूदन में, तूफ़ानों में,
अगर असंख्यक बलिदानों में,
उद्यानों में, वीरानों में,
अपमानों में, सम्मानों में,
उन्नत मस्तक, उभरा सीना,
पीड़ाओं में पलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।।
उजियारे में, अंधकार में,
कल कहार में, बीच धार में,
घोर घृणा में, पूत प्यार में,
क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में,
जीवन के शत-शत आकर्षक,
अरमानों को ढलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।।
सम्मुख फैला अगर ध्येय पथ,
प्रगति चिरंतन कैसा इति अब,
सुस्मित हर्षित कैसा श्रम श्लथ,
असफल, सफल समान मनोरथ,
सब कुछ देकर कुछ न मांगते,
पावस बनकर ढ़लना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।।
कुछ काँटों से सज्जित जीवन,
प्रखर प्यार से वंचित यौवन,
नीरवता से मुखरित मधुबन,
परहित अर्पित अपना तन-मन,
जीवन को शत-शत आहुति में,
जलना होगा, गलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।।
Thank you for reading कवि अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा लिखित क़दम मिलाकर चलना होगा कविता, Kadam Milakar Chalna Hoga lyrics in hindi, Kadam Milakar Chalna Hoga poem by Atal Bihari Vajpayee, Kadam Milakar Chalna Hoga kavita in hindi.
Read More -:
- अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं
- अटल बिहारी वाजपेयी के विचार
- अमर आग है कविता
- रग रग हिन्दू मेरा परिचय कविता
- देश भक्ति गीत
- हिन्दी दिवस पर कविताएं
- प्रसिद्ध प्रेरणादायक कविताएं
Please Do Subscribe -: Youtube Channel