लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा बने तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति। लूला डा सिल्वा ने ब्राज़ील के 39वें राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ले ली है।

लूला डा सिल्वा बने तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति

ब्राजील में वर्कर्स पार्टी के लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा बने तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति। लूला डा सिल्वा ने ब्राज़ील के 39वें राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ले ली है। उनका कार्यकाल चार साल का होगा।

ब्राजील में लूला डा सिल्वा ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली -:

लूला डा सिल्वा ने राष्ट्रपति पद और गेराल्डो अल्कमिन ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ रविवार को ब्रासीलिया स्थित चैंबर ऑफ डेप्युटी के पूर्ण सत्र के दौरान स्थानीय समयानुसार अपराह्न 3:00 बजे ली।

ब्राजील में अक्टूबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में लूला डा सिल्वा को 6.03 करोड़ मत या 50.9 प्रतिशत वोट मिला था, जबकि तत्कालीन राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को 5.82 करोड़ मत या या 49.1 प्रतिशत वोट मिला था। काफी दिनों तक बोल्सोनारो ने अपनी हार को स्वीकार नहीं किया था।

चुने गए नए राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा और उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन ने संसद भवन जाने से पहले शहर में परेड कर जनता का अभिवादन किया।

लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा एक ब्राज़ीलियाई राजनेता है। और वह वर्कर्स पार्टी के एक संस्थापक सदस्य है। लूला 1989 में वर्कर्स पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे, लेकिन वे फर्नांडो कोलोर डी मेलो से हार गए थे। 2002 के राष्ट्रपति चुनाव में आखिरकार उन्होंने जोस सेरा को 61.5 प्रतिशत मतों से पराजित किया। लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा 01 जनवरी 2003 से 31 दिसम्बर 2010 के बीच दो बार ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में अपनी सेवाएं दी है।

लूला डा सिल्वा को सुप्रीम कोर्ट के एक विवादास्पद फैसले के बाद 2018 और 2019 के बीच एक साल से अधिक समय तक जेल में रहना पड़ा था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को रद्द कर दिया। इसके बाद लूला डा सिल्वा की सत्ता में वापसी हुई।

Leave a Reply