सच है विपत्ति जब आती है कायर को ही दहलाती है कविता, sach hai vipatti jab aati hai kavita, sach hai vipatti jab aati hai poem in hindi

Famous Sach Hai Vipatti Jab Aati Hai Poem

हिन्दी ऑनलाइन जानकारी के मंच पर आज हम पढ़ेंगे भारत के महान कवि रामधारी सिंह दिनकर जी द्वारा रचित सच है विपत्ति जब आती है कायर को ही दहलाती है कविता, sach hai vipatti jab aati hai kayar ko hi dehlati hai kavita, sach hai vipatti jab aati hai poem in hindi by Ramdhari Singh Dinkar.

सच है विपत्ति जब आती है कायर को ही दहलाती है कविता, Sach Hai Vipatti Jab Aati Hai Poem Of Ramdhari Singh Dinkar -:

सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है,
शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते,
विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं।

मुख से न कभी उफ कहते हैं, संकट का चरण न गहते हैं,
जो आ पड़ता सब सहते हैं, उद्योग-निरत नित रहते हैं,
शूलों का मूल नसाने को, बढ़ खुद विपत्ति पर छाने को।

है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके वीर नर के मग में ?
खम ठोंक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पाँव उखड़।
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है।

गुण बड़े एक से एक प्रखर, हैं छिपे मानवों के भीतर,
मेंहदी में जैसे लाली हो, वर्तिका-बीच उजियाली हो।
बत्ती जो नहीं जलाता है, रोशनी नहीं वह पाता है।

पीसा जाता जब इक्षु-दण्ड, झरती रस की धारा अखण्ड,
मेंहदी जब सहती है प्रहार, बनती ललनाओं का सिंगार।
जब फूल पिरोये जाते हैं, हम उनको गले लगाते हैं।

वसुधा का नेता कौन हुआ? भूखण्ड-विजेता कौन हुआ ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ? नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ ?
जिसने न कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर नाम किया।

जब विघ्न सामने आते हैं, सोते से हमें जगाते हैं,
मन को मरोड़ते हैं पल-पल, तन को झँझोरते हैं पल-पल।
सत्पथ की ओर लगाकर ही, जाते हैं हमें जगाकर ही।

वाटिका और वन एक नहीं, आराम और रण एक नहीं।
वर्षा, अंधड़, आतप अखंड, पौरुष के हैं साधन प्रचण्ड।
वन में प्रसून तो खिलते हैं, बागों में शाल न मिलते हैं।

कंकरियाँ जिनकी सेज सुघर, छाया देता केवल अम्बर,
विपदाएँ दूध पिलाती हैं, लोरी आँधियाँ सुनाती हैं।
जो लाक्षा-गृह में जलते हैं, वे ही शूरमा निकलते हैं।

बढ़कर विपत्तियों पर छा जा, मेरे किशोर! मेरे ताजा!
जीवन का रस छन जाने दे, तन को पत्थर बन जाने दे।
तू स्वयं तेज भयकारी है, क्या कर सकती चिनगारी है?

Thank you for reading सच है विपत्ति जब आती है कायर को ही दहलाती है कविता, sach hai vipatti jab aati hai kayar ko hi dehlati hai kavita, sach hai vipatti jab aati hai poem in hindi by Ramdhari Singh Dinkar.

Read More -:

Please do Subscribe -: Youtube Channel

Leave a Reply