atm full form in hindi, types of atm in hindi, atm ke prakar, एटीएम का फुल फॉर्म, एटीएम के प्रकार, एटीएम फुल फॉर्म, atm full form hindi me

ATM Full Form In Hindi एटीएम का फुल फॉर्म

हिन्दी ऑनलाइन जानकारी के मंच पर आज हम पढ़ेंगे atm se judi hui sari jankari, एटीएम का फुल फॉर्म, एटीएम के प्रकार, atm full form in hindi, ATM Ka Full Form, Types Of Atm In Hindi.

एटीएम का फुल फॉर्म, ATM full form in hindi -:

atm full form in hindi, types of atm in hindi, atm ke prakar, एटीएम का फुल फॉर्म, एटीएम के प्रकार, एटीएम फुल फॉर्म, atm full form hindi me
atm full form in hindi, एटीएम फुल फॉर्म, atm full form hindi me

प्रश्न -: ATM क्या है ?

उत्तर -: वह यंत्र या मशीन जिसे मुद्रा निकासी के लिए प्रयोग किया जाता है यानी कि पैसा निकालने के लिए प्रयोग किया जाता है उसे ATM कहा जाता है। ATM का उपयोग अन्य वित्तीय लेनदेन जैसे कि जमा, Money Transfer और Balance Check के लिए किया जाता है।

ATM को कनाडा में ABM कहा जाता है जिसका मतलब होता है Automated Banking Machine. कई देशों में इसे Cash Machine, Mini Bank, Cash Point और Hole in the Wall भी कहा जाता है। विश्व भर में जहां जहां एटीएम लगे हैं। उन सबके लिए संयुक्त रुप से एक संस्था बनाई गई है। जिसका नाम है ATMIA। जिस की फुल फॉर्म होती है ATM इंडस्ट्री एसोसिएशन। इस एसोसिएशन का मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका में है तथा इसकी स्थापना वर्ष 1997 में हुई थी।

एटीएम से पैसे निकालने के लिए मुख्यतः दो तरह के कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड। ATM की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है ताकि कभी भी तत्काल समय में इसका उपयोग किया जा सके।

प्रश्न -: एटीएम का फुल फॉर्म क्या है? ( atm full form in hindi)

उत्तर -: एटीएम का फुल फॉर्म  Automated Teller Machine (आटोमेटिड टैलर मशीन ) है।  

प्रश्न -: एटीएम को हिंदी में क्या कहते हैं ?

उत्तर -: एटीएम को हिंदी में स्वचालित गणक मशीन कहते हैं।  

प्रश्न -: विश्व का सबसे पहला एटीएम कहां लगाया गया था?   

उत्तर -: विश्व का सबसे पहला एटीएम 27 जून 1967 में लंदन के बारक्लेज़ बैंक ने अपनी लंदन में स्थित एनफील्ड टाउन की शाखा में लगाया था।  

प्रश्न -: एटीएम का आविष्कार किसने किया था ?  

उत्तर -: एटीएम का आविष्कार स्कॉटलैंड के जॉन शेफर्ड बैरन ने किया था। जॉन शेफर्ड बैरन का जन्म 23 जून 1925 को भारत के मेघालय राज्य के शिलांग में हुआ था। जॉन शेफर्ड बैरोन ने एटीएम के लिए 6 अंकों का पिन नंबर रखने के बारे में सोचा, लेकिन उनकी पत्नी के लिए 6 अंकों का पिन याद रखना आसान नहीं था, इसलिए उन्होंने 4 अंकों का ATM पिन नंबर तैयार करने का फैसला किया।

प्रश्न -: एटीएम के आविष्कार का असली श्रेय किन्हे दिया जाता है ?

उत्तर -: एटीएम के आविष्कार का असली श्रेय एक अमेरिकी नागरिक Luther George Simjian को जाता है। उन्होंने 1939 में ही ATM की अवधारणा वाली मशीन तैयार कर ली थी जिसका नाम उन्होंने Bankmatic रखा था। लेकिन उस समय एटीएम प्रणाली को कोई विशेष प्रसिद्धि न मिल सकी।

प्रश्न -: भारत में पहला एटीएम कब लगाया गया था?  

उत्तर -: भारत का पहला एटीएम एचएसबीसी बैंक ने सन् 1987 में मुंबई में लगाया था।

प्रश्न -: भारत का पहला तैरता हुआ ATM ( Floating ATM ) कहाँ स्थित है ?

उत्तर -: भारत का पहला तैरता हुआ ATM ( Floating ATM ) कोच्चि में स्थित है। भारतीय स्टेट बैंक ने 2004 में, देश का पहला पानी पर तैरने वाला एटीएम सेंटर केरल शिपिंग एंड इन्लेन्ड नेवीगेशन कॉर्पोरेशन (केएसआईएनसी) की एक नौका पर स्थापित किया है।

atm full form in hindi, types of atm in hindi, atm ke prakar, एटीएम का फुल फॉर्म, एटीएम के प्रकार, एटीएम फुल फॉर्म, atm full form hindi me
atm full form in hindi, एटीएम का फुल फॉर्म, एटीएम फुल फॉर्म, atm full form hindi me

प्रश्न -: एटीएम कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर -: एटीएम के प्रकार निम्नलिखित हैं।

  • बैंक एटीएम
  • ब्राउन लेवल एटीएम
  • व्हाइट लेवल एटीएम

  कुछ विशिष्ट प्रकार के भी एटीएम होते हैं।

  • ग्रीन लेवल एटीएम
  • पिंक लेवल एटीएम
  • ऑरेंज लेवल एटीएम
  • येलो लेवल एटीएम

प्रश्न -: बैंक एटीएम कौन से होते हैं?  

उत्तर -: इस प्रकार के एटीएम किसी विशिष्ट बैंक द्वारा स्वयं ही स्थापित और संचालित किए जाते हैं।  

प्रश्न -: ब्राउन लेवल एटीएम क्या है?

उत्तर -: जब बैंक अपने एटीएम संबंधी कामकाज किसी तीसरे पक्ष को सौंप देते हैं तो उस तीसरे पक्ष द्वारा लगाए गए एटीएम ब्राउन लेवल एटीएम कहलाते हैं। इस प्रकार के एटीएम पर उस बैंक का लोगो लगा होता है।

प्रश्न -: व्हाइट लेवल एटीएम क्या है?

उत्तर -: गैर बैंकिंग संस्था के स्वामित्व वाले एटीएम को व्हाइट लेवल एटीएम कहते हैं। उदाहरण के लिए – मुथूट फाइनेंस एटीएम, टाटा इंडीकैश आदि। इस प्रकार के एटीएम पर किसी बैंक का लोगो नहीं लगा होता है।

प्रश्न -: ग्रीन लेवल एटीएम क्या है?

उत्तर -: इस प्रकार के एटीएम कृषि संबंधी लेन देन के लिए विशेष रूप से स्थापित किए जाते हैं।

प्रश्न-: पिंक लेवल एटीएम क्या है?

उत्तर -: महिलाओं के लिए।

प्रश्न -: ऑरेंज लेवल एटीएम क्या है?

उत्तर -: शेयर संबंधित लेन देन के लिए।

प्रश्न -: येलो लेवल एटीएम क्या है?

उत्तर -: ई-कॉमर्स के लिए।

thank you for reading atm full form in hindi and types of atm in hindi, एटीएम का फुल फॉर्म और एटीएम के प्रकार.

atm se judi hui sari jankari jaise ki atm full form in hindi, atm ka aavishkar jaise facts har prakar ke competition exam me bahut poonche jate hain. umeed hai hindi online jankari ke manch par ye sare facts atm full form in hindi, types of atm in hindi is lekh me aapko mil gye honge. agar is lekh me kisi prakar ki koi galti ya doubt ho to kripya comment kar ke jarur batayen.

atm full form in hindi wale is lekh ke alava economy se jude hue aur bhi lekh padhne ke liye neeche diye hue link par click karen.

Please do Subscribe -: Telegram Channel

Leave a Reply