List Of Biosphere Reserves In India In Hindi, भारत में बायोस्फीयर रिजर्व की सूची, भारत में बायोस्फीयर रिजर्व कितने हैं, भारत का प्रथम बायोस्फीयर रिजर्व

Important List Of Biosphere Reserves In India In Hindi 2024

हिन्दी ऑनलाइन जानकारी के मंच पर आज हम जानेंगे List Of Biosphere Reserves In India In Hindi 2024, भारत में बायोस्फीयर रिजर्व की सूची 2024.

बायोस्फीयर रिज़र्व (BR), UNESCO द्वारा प्राकृतिक और सांस्कृतिक परिदृश्यों के सांकेतिक भागों के लिये दिया गया एक अंतर्राष्ट्रीय पदनाम है जो स्थलीय या तटीय/समुद्री पारिस्थितिक तंत्रों के बड़े क्षेत्रों या दोनों के संयोजन को शामिल करता है। यूनेस्को की अंतर्राष्ट्रीय सह-समन्वय परिषद (आईसीसी) ने नवम्बर 1971 में प्राकृतिक क्षेत्रों के लिए ‘बायोस्फीयर रिजर्व’ का नाम दिया। बायोस्फीयर रिजर्व प्रकृति के संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक विकास और संबद्ध सांस्कृतिक मूल्यों के रखरखाव को संतुलित करने का प्रयास करता है।

यूनेस्को के अनुसार, “जीवमण्डल रिज़र्व/बायोस्फीयर रिजर्व स्थलीय और तटीय पारिस्थितिक तंत्र के क्षेत्र हैं, जो अपने सतत उपयोग के साथ जैव विविधता के संरक्षण के उपाय को प्रोत्साहित करते हैं। बायोस्फीयर रिजर्व मनुष्य और प्रकृति दोनों के लिये विशेष वातावरण हैं तथा इस बात के उदाहरण हैं कि मनुष्य एवं प्रकृति एक-दूसरे की ज़रूरतों का सम्मान करते हुए कैसे सह-अस्तित्व में रह सकते हैं।”

बायोस्फीयर रिजर्व को राष्ट्रीय सरकार द्वारा नामित किया जाता है जो यूनेस्को के मैन एंड बायोस्फीयर रिजर्व प्रोग्राम के तहत न्यूनतम मानदंडों को पूरा करता है। भारत में राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व कार्यक्रम 1986 में शुरू किया गया था वर्तमान में, भारत में 18 अधिसूचित बायोस्फीयर रिजर्व हैं। भारत में कुल 11 बायोस्फीयर रिज़र्व हैं जिन्हें यूनेस्को के मैन एंड बायोस्फीयर रिज़र्व प्रोग्राम (Man and Biosphere Reserve Program) के तहत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी गई है। विश्व स्तर पर, 122 देशों में 686 बायोस्फीयर रिजर्व हैं, जिनमें 20 ट्रांसबाउंड्री साइट शामिल हैं।

List Of Biosphere Reserves In India In Hindi 2024 भारत में बायोस्फीयर रिजर्व की सूची 2024 -:

क्र.भारत के बायोस्फीयर रिजर्वराज्य/केंद्रशासित प्रदेशवर्ष
1.नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्वतमिलनाडु, केरल और कर्नाटक1986
2.नन्दा देवी बायोस्फीयर रिजर्वउत्तराखंड1988
3.नोकरेक बायोस्फीयर रिजर्वमेघालय1988
4.मन्नार की खाड़ी बायोस्फीयर रिजर्वतमिलनाडु1989
5.सुन्दरवन बायोस्फीयर रिजर्वपश्चिम बंगाल1989
6.मानसअसम1989
7.ग्रेट निकोबार द्वीप बायोस्फीयर रिजर्वअण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह1989
8.सिमलिपालउड़ीसा1994
9.डिब्रू-सैखोवाअसम1997
10.दिहंग-दिबंगअरुणाचल प्रदेश1998
11.पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्वमध्य प्रदेश1999
12.खंगचेंदजोंगा/कंचनजंघासिक्किम2000
13.अगस्त्यमलाई बायोस्फीयर रिजर्वकेरल, तमिलनाडु2001
14.अचानकमार-अमरकंटक बायोस्फीयर रिजर्वमध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़2005
15.कच्छ का रणगुजरात2008
16.कोल्ड डेज़र्टहिमाचल प्रदेश2009
17.शेषचलम पहाड़ियाँआंध्र प्रदेश2010
18.पन्ना राष्ट्रीय उद्यानमध्य प्रदेश2011
List Of Biosphere Reserves In India In Hindi

भारत में बायोस्फीयर रिजर्व कितने हैं 2024 ?

वर्तमान में भारत में कुल 18 बायोस्फीयर रिजर्व है।

भारत का सबसे बड़ा बायोस्फीयर रिज़र्व कौन सा है ?

कच्छ का रण भारत का सबसे बड़ा बायोस्फीयर रिजर्व है।

भारत का सबसे छोटा बायोस्फीयर रिज़र्व कौन सा है ?

भारत में सबसे छोटा बायोस्फीयर रिजर्व पन्ना बायोस्फीयर रिजर्व है।

भारत का प्रथम बायोस्फीयर रिजर्व कौन सा है ?

नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व

अन्य लेख :-