हिन्दी ऑनलाइन जानकारी के मंच पर आज हम पढ़ेंगे जीवन में प्रेरणा देने वाली Powerful Motivational Shayari in Hindi Images 2024, Famous Motivational Shayari in Hindi for success 2024.
Powerful Motivational Shayari In Hindi -:
जो इंसान हार से हार जाता है ,
वो इंसान कभी नही जीत पाता है।
वो लड़ेंगे क्या कि जो खुद पर फ़िदा हैं,
हम लड़ेंगे, हम ख़ुदाओं से लड़े हैं।
मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो वरना,
ज़िंदगी रुलाने के मौके तलाश लेगी।
जिन्दगी है मगर गर्मिए-रफ्तार का नाम,
मंजिलें साथ लिये राह पे चलते रहना।
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है।
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।
फासला नजरों का धोखा भी तो हो सकता है,
कोई मिले या ना मिले हाथ बढ़ा कर देखो।
सबब तलाश करो, अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
बढ़ के तूफ़ान को आग़ोश में ले ले अपनी,
डूबने वाले तेरे हाथ से साहिल तो गया।
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही और है।
चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,
लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।
ज़िन्दगी की खरोचों से ना घबराइये जनाब,
तराश रही है खुद जिंदगी निखर जाने को।
मुश्किलों से कह दो उलझा ना करे हम से,
हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें।
कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हरसत,
लेकिन निहां इसी में दुनिया की दास्तां है।
चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये,
अब मजा देने लगी है जिन्दगी की मुश्किलें।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे,
आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं।
जिन के होंटों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंजिल को पाने वाले होंगे।
Famous Motivational Shayari in Hindi for success -:
हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,
मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।
हजार बर्क गिरे लाख आँधियाँ उठे,
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।
खुदा गवाह है दोनों है दुश्मने-परवाज,
गमे-कफस हो या राहत हो आशियाने की।
रूकती नहीं किसी के लिये मौजे-जिन्दगी,
धारे से जो हटे वो किनारे पर आ गये।
मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।
न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।
मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।
खुद को यूँ खोकर जिन्दगी को मायूस न कर,
मंजिलें चारो तरफ हैं रास्तों की तलाश कर।
अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले,
तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा।
हम ज़्यादा मेहनत करेंगे तभी कुछ होगा,
कुछ ही मेहनत करेंगे तो कुछ नही होगा।
कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा,
उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।
उठो तो ऐसे उठो फक्र हो बुलंदी को भी,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना,
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू।
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।
चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्तों,
दाग अपने पास रखें और रोशनी बाँट दे।
ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
सफ़र में मुश्किलें आयें तो जुर्रत और बढ़ती है,
कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है।
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
हौसलों पर अपने जो ऐतबार करते हैं उन्हें,
मंज़िलें खुद पते बताती हैं रास्ते इंतज़ार करते हैं।
ज़िंदगी ने सबकुछ लेकर इक यही बात सिखाई है,
खाली जेबों में अक्सर हौसले खनकते हैं।
उसी को हम जहाँ में रहरवे-कामिल समझते हैं,
जो हस्ती को सफर और कब्र को मंजिल समझते हैं।
खुदा तौफीक देता है उन्हें जो यह समझते हैं,
कि खुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तकदीरें।
इन्हीं गम की घटाओं से खुशी का चांद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी है।
Best Motivational Shayari in hindi for students -:
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
कदमो को बाँध न पाएगी मुसीबत की जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो अभी भटका नहीं हूँ मैं।
दिल में छुपा के रखी है लड़कपन की चाहतें,
दोस्तों से जरा कह दो अभी बदला नहीं हूँ मैं।
साथ चलता है मेरे दुआओं का काफिला,
किस्मत से जरा कह दो अभी तनहा नहीं हूँ।
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।
रस्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ।
मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती,
हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से।
हवाओं को पता था मैं ज़रा मजबूत टहनी हूँ,
यही सच आंधियों ने अब हवाओं को बताया है।
कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो मंजिले भी झुका करती है।
हर कोशिश से सफलता नही मिल पाती लेकिन
हर सफलता का कारण कोशिश जरूर होता है।
पंखों को खोल कि ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है,
यूँ जमीन पर बैठकर, आसमान क्या देखता है।
जीत उसी को मिलेगी जो जीतने का दम रखता है
फिर जमाना कुछ भी कहे क्या फर्क पड़ता है।
जरा दरिया की तह तक तू पहुंच जाने की हिम्मत कर,
तो फिर ऐ डूबने वाले किनारा ही किनारा है।
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।
अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नही आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नही आते।
खुद पर यकीन करना सीख लो,
फिर देखना तुम्हारी तकदीर भी तुम्हारे कदमो में होगी।
थोड़ा धीरज रख, थोड़ा ज़ोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाज़े को खुलने में वक्त लगता है।
जो फकीरी मिजाज रखते हैं वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।
मंजिल तक पहुंचने के लिए कीचड़ में पैर ना रखना दोस्तों
फिर चाहे रास्ता थोड़ा और लंबा ही क्यो ना हो जाए।
तकदीरें बदल जाती हैं, जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो,
वर्ना ज़िन्दगी कट ही जाती है तकदीर को इल्ज़ाम देते देते।
जो फकीरी मिजाज रखते है, वो ठोकरों में ताज रखते है,
जिनको कल की फिकर नही, वो मुट्ठी में आज रखते है।
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।
मुश्किल नही कुछ इस दुनिया में , तू हिम्मत करके तो देख,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में, तू मेहनत तो करके देख
लोगों की निंदा से परेशान होकर, अपना रास्ता ना बदलना,
क्योंकि सफलता शर्म से नही, साहस से मिलती है।
Top motivational Shayari in hindi for life -:
कामयाब होने के लिए, अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते है, जब आप कामयाब होने लगते है।
अगर तुम उड़ नही सकते तो दौड़ो, दौड़ नही सकते तो चलो ,
चल नही सकते तो रेंगो, पर आगे की तरफ बढ़ते चलो।
बदल जाओ वक्त के साथ, या वक्त बदलना सीख लो।
मजबूरियों का रोना मत रोंओ, और हर हाल में चलना सीख लो
सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो, जिन्हें छत तक जाना हो,
हमारी मंजिल तो आसमान है, और रास्ता हमें खुद बनाना है।
खुल कर तारीफ भी किया करो, दिल खोल हंस भी दिया करो,
क्यों बांध के खुद को रखते हो, पंछी की तरह भी जिया करो।
संघर्ष से कभी डरना नही चाहिए, क्योंकि ये भी एक कहानी है,
जो कामयाब होने के बाद सबको बतानी है।
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो।
नहीं चल पायेगा वो एक पग भी, भले बैसाखियाँ सोने की दे दो,
सहारे की जिसे आदत पड़ी हो, उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग किसी पर हँसा है, तब-तब उसी ने इतिहास रचा है।
जिंदगी को कामयाब बनाना चाहते हो, तो एक बात जरूर याद रखना,
बेशक पांव फिसल जाए पर जुबान कभी फिसलने ना देना
डर मुझे भी लगा फासला देखकर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
अपने आप मेरे नज़दीक आती गयी, मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।
मंजिल उन्हीं लोगों को मिलती है, जिन लोगों के सपनों में जान होती है,
पंख फड़फड़ा ने से कुछ नही होता, क्योंकि उड़ान हौंसले से होती है।
भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे, वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो, आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा
दुनिया आपको चिढायेगी, दुनिया आपको गिराएगी
दुनिया का काम ही यही है पर तुम्हें इससे कोई फर्क नही पड़ना चाहिए।
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता है, वो ही इस संसार को बदलता है,
जिसने जीती है जंग अन्धकार से, सूर्य बनकर वही चमकता है।
जो हो गया उसे सोचा नही करते, जो मिल गया उसे खोया नही करते,
हासिल होती है सफलता उन्हें, जो वक्त और हालात पर रोया नही करते।
जीत की खातिर बस जूनून चाहिए, जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमान भी आ जाएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।
जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं, जो न बदले उसे ईमान कहते हैं,
जिंदगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये, पर जो न झुके उसे इंसान कहते हैं।
ताश के पत्तों से महल नही बनता, नदी को रोकने से समंदर नही बनता,
बढ़ाते रहो जिंदगी में हर पल, क्यूंकि एक जीत से कोई सिकंदर नही बनता।
अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है, अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
तोली है अभी तो मुट्ठी भर जमीन, अभी आसमान तोलना बाकी है।
मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना, ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
ग़म न कर जिंदगी बहुत बड़ी है, यह महफ़िल तेरे लिए ही सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख, तकदीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है।
बुझी हुई शमा भी जल सकती है, तूफान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूं ना बदल अपने इरादे, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
जिंदगी में कभी उदास मत होना, कभी किसी बात पर निराश मत होना,
ये लाइफ एक संघर्ष है चलती ही रहेगी, कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना।
Motivational Shayari hindi images -:
बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते है शीशे पत्थरों कि चोट से, टूट जाए पत्थर, ऐसे शीशे की तलाश करो।
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा, हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा,
बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम, कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा।
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है, नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं, बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है, मंजिल के कई इम्तिहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी है।
तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो, हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं,
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पे पिंजड़ा, हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं।
इंतजार किस पल का किये जाते हो यारों, प्यासों के पास समंदर नही आने वाला,
लगी है प्यास तो चलो रेत निचोड़ी जाए, अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला।
हौसले के तरकश में, कोशिश का वो तीर जिंदा रख,
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ लेकिन फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इम्तेहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वाले के कदमों में जहान होता है।
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है, रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त, हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है।
छू ले आसमान ज़मीं की तलाश न कर, जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।
अगर आप इस बार भी असफल हुए है तो, एक बार फिर दुगुने जोश से प्रयास करे,
क्योंकि हम असफल तभी होते है, जब हम अपना 100% नहीं देते।
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नही, दिशा को बदलो किनारे अपने आप बदल जाते है।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू लाइफ का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नही कुछ लाइफ में, लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है, ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।
सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख, इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,
तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को, आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा, प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।
फिकर मत कर बन्दे कलम कुदरत के हाथ है, लिखने वाले ने लिख दिया तकदीर तेरे साथ है,
फिकर करता है क्यूँ फिकर से होता है क्या, रख खुदा पे भरोसा देख फिर होता है क्या।
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना, बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों, क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
Thank you for reading Powerful Motivational Shayari in Hindi Images 2024, Famous Motivational Shayari in Hindi for success 2024, motivational Shayari hindi images 2024.
अन्य लेख -:
- Desh Bhakti Kavita
- Desh Bhakti Song Lyrics
- Desh Bhakti Shayari
- Inspirational Poems In Hindi
- Best Motivational Quotes In Hindi
- Motivational Poems In Hindi
- Latest Aaj Ka Suvichar
- Real Life Quotes In Hindi
- Heart Touching Good Morning Messages
- UPSC Motivational Quotes In Hindi
- Positive Inspirational Quotes In Hindi