Directive Principles of State Policy in Hindi, राज्य की नीति के निदेशक तत्व, राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत, Rajya Ke Niti Nirdeshak Tatva, DPSP In Hindi

Directive Principles of State Policy in Hindi Important Fact

हिन्दी ऑनलाइन जानकारी के मंच पर आज हम जानेंगे Directive Principles of State Policy in Hindi, राज्य की नीति के निदेशक तत्व के बारे में जानकारी, राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत के बारे में जानकारी, DPSP In Hindi, Directive Principles of State Policy of India In Hindi, Rajya Ke Niti Nirdeshak Tatva In Hindi.

Directive Principles of State Policy in Hindi, राज्य की नीति के निदेशक तत्व के बारे में जानकारी

राज्य के नीति निर्देशक तत्व का वर्णन भारतीय संविधान के भाग 4 में किया गया है। संविधान के भाग 4 में अनुच्छेद 36 से 51 तक नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख किया गया है। भारतीय संविधान के भाग 4 में उल्लेखित राज्य की नीति के निदेशक तत्व से आशय संविधान द्वारा राज्य को निर्देश दिया गया है कि राज्य किस प्रकार के तत्वों पर अपनी नीतियों का निर्धारण करेगा। राज्य इन तत्वों को ध्यान में रखकर अपनी नीतियां बनाता है और उन नीतियों से इस देश का संचालन करता है।

राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत को न्यायालय द्वारा लागू नहीं किया जा सकता यानी कि नीति निर्देशक तत्वों को वैधानिक शक्ति प्राप्त नहीं है। यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह इसे लागू करना चाहती है या नहीं करना चाहती।

राज्य के नीति निर्देशक तत्व सिद्धांतों का उद्देश्य लोगों के लिये सामाजिक, आर्थिक न्याय सुनिश्चित करना और भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करना है। भारत के संविधान में कल्याणकारी राज्य की कल्पना का समावेश राज्य के नीति निर्देशक तत्व में किया गया है। कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक प्रजातंत्र की स्थापना करना होता है, यानी कि सामाजिक और आर्थिक प्रजातंत्र की स्थापना के उद्देश्य से ही संविधान में नीति निर्देशक तत्व को शामिल किया गया है।

राज्य की नीति के निदेशक तत्व को तीन सिद्धांतों (विचारधाराओं) से मिलाकर बनाया गया है ये तीन विचारधाराएं है -:

  1. समाजवादी सिद्धांत
  2. गांधीवादी सिद्धांत
  3. उदार और बौद्धिक सिद्धांत

राज्य के नीति निर्देशक तत्व को भारत के संविधान में आयरलैंड के संविधान से लिया गया है। राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख भारतीय संविधान में अनुच्छेद 36 से 51 तक किया गया है।

Articles Related With Directive Principles of State Policy In Hindi, राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत से संबंधित अनुच्छेद –:

  1. परिभाषा — इस भाग में, जब तक कि संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो, ”राज्य” का वही अर्थ है जो भाग 3 में है।
  2. इस भाग में अंतर्विष्ट तत्त्वों का लागू होना — इस भाग में अंतर्विष्ट उपबंध किसी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं होंगे किंतु फिर भी इनमें अधिकथित तत्त्व देश के शासन में मूलभूत हैं और विधि बनाने में इन तत्त्वों को लागू करना राज्य का कर्तव्य होगा।
  3. राज्य लोक कल्याण की अभिवृद्धि के लिए सामाजिक व्यवस्था बनाएगा — (1) राज्य ऐसी सामाजिक व्यवस्था की, जिसमें सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय राष्ट्रीय जीवन की सभी संस्थाओं को अनुप्राणित करे, भरसक प्रभावी रूप में स्थापना और संरक्षण करके लोक कल्याण की अभिवृद्धि का प्रयास करेगा। (2) राज्य, विशिष्टतया, आय की असमानताओं को कम करने का प्रयास करेगा और न केवल व्यष्टियों के बीच बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले और विभिन्न व्यवसायों में लगे हुए लोगों के समूहों के बीच भी प्रतिष्ठा, सुविधाओं और अवसरों की असमानता समाप्त करने का प्रयास करेगा।
  4. राज्य द्वारा अनुसरणीय कुछ नीति तत्त्व – राज्य अपनी नीति का, विशिष्टतया, इस प्रकार संचालन करेगा कि सुनिश्चित रूप से —
    (क) पुरुष और स्त्री सभी नागरिकों को समान रूप से जीविका के पर्याप्त साधन प्राप्त करने का अधिकार हो;
    (ख) समुदाय के भौतिक संसाधनों का स्वामित्व और नियंत्रण इस प्रकार बंटा हो जिससे सामूहिक हित का सर्वोत्तम रूप से साधन हो;
    (ग) आर्थिक व्यवस्था इस प्रकार चले जिससे धन और उत्पादन-साधनों का सर्वसाधारण के लिए अहितकारी संक्रेंद्रण न हो;
    (घ) पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो;
    (ङ) पुरुष और स्त्री कर्मकारों के स्वास्नय और शक्ति का तथा बालकों की सुकुमार अवस्था का दुरुपयोग न हो और आर्थिक आवश्यकता से विवश होकर नागरिकों को ऐसे रोजगारों में न जाना पड़े जो उनकी आयु या शक्ति के अनुकूल न हों;
    (च) बालकों को स्वतंत्र और गरिमामय वातावरण में स्वस्थ विकास के अवसर और सुविधाएँ दी जाएँ और बालकों और अल्पवय व्यक्तियों की शोषण से तथा नैतिक और आर्थिक परित्याग से रक्षा की जाए।
    39क. समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता–राज्य यह सुनिश्चित करेगा कि विधिक तंत्र इस प्रकार काम करे कि समान अवसर के आधार पर न्याय सुलभ हो और वह, विशिष्टतया, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आर्थिक या किसी अन्य निर्योषयता के कारण कोई नागरिक न्याय प्राप्त करने के अवसर से वंचित न रह जाए, उपयुक्त विधान या स्कीम द्वारा या किसी अन्य रीति से निःशुल्क विधिक सहायता की व्यवस्था करेगा।
  5. ग्राम पंचायतों का संगठन–राज्य ग्राम पंचायतों का संगठन करने के लिए कदम उठाएगा और उनको ऐसी शक्तियां और प्राधिकार प्रदान करेगा जो उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने योषय बनाने के लिए आवश्यक हों।
  6. कुछ दशाओं में काम, शिक्षा और लोक सहायता पाने का अधिकार — राज्य अपनी आर्थिक सामनर्य और विकास की सीमाओं के भीतर, काम पाने के, शिक्षा पाने के और बेकारी, बुढ़ापा, बीमारी और निःशक्तता तथा अन्य अनर्ह अभाव की दशाओं में लोक सहायता पाने के अधिकार को प्राप्त कराने का प्रभावी उपबंध करेगा।
  7. काम की न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं का तथा प्रसूति सहायता का उपबंध — राज्य काम की न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं को सुनिश्चित करने के लिए और प्रसूति सहायता के लिए उपबंध करेगा।
  8. कर्मकारों के लिए निर्वाह मजदूरी आदि — राज्य, उपयुक्त विधान या आर्थिक संगठन द्वारा या किसी अन्य रीति से कृषि के, उद्योग के या अन्य प्रकार के सभी कर्मकारों को काम, निर्वाह मजदूरी, शिष्ट जीवनस्तर और अवकाश का संपूर्ण उपभोग सुनिश्चित करने वाली काम की दशाएं तथा सामाजिक और सांस्कृतिक अवसर प्राप्त कराने का प्रयास करेगा और विशिष्टतया ग्रामों में कुटीर उद्योगों को वैयक्तिक या सहकारी आधार पर बढ़ाने का प्रयास करेगा।
    43क. उद्योगों के प्रबंध में कर्मकारों का भाग लेना — राज्य किसी उद्योग में लगे हुए उपक्रमों, स्थापनों या अन्य संगठनों के प्रबंध में कर्मकारों का भाग लेना सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त विधान द्वारा या किसी अन्य रीति से कदम उठाएगा।]
  9. नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता — राज्य, भारत के समस्त राज्यक्षेत्र में नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता प्राप्त कराने का प्रयास करेगा।
  10. बालकों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का उपबंध — राज्य, इस संविधान के प्रारंभ से दस वर्ष की अवधि के भीतर सभी बालकों को चौदह वर्ष की आयु पूरी करने तक, निःशुल्क और ओंनवार्य शिक्षा देने के लिए उपबंध करने का प्रयास करेगा।
  11. अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य दुर्बल वर्गों के शिक्षा और अर्थ संबंधी हितों की अभिवृद्धि — राज्य, जनता के दुर्बल वर्गों के, विशिष्टतया, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के शिक्षा और अर्थ संबंधी हितों की विशेष सावधानी से अभिवृद्धि करेगा और सामाजिक अन्याय और सभी प्रकार के शोषण से उसकी संरक्षा करेगा।
  12. पोषाहार स्तर और जीवन स्तर को ऊँचा करने तथा लोक स्वास्नय का सुधार करने का राज्य का कर्तव्य–राज्य, अपने लोगों के पोषाहार स्तर और जीवन स्तर को ऊँचा करने और लोक स्वास्नय के सुधार को अपने प्राथमिक कर्तव्यों में मानेगा और राज्य, विशिष्टतया, मादक पेयों और स्वास्नय के लिए हानिकर ओषधियों के, औषधीय प्रयोजनों से भिन्न, उपभोग का प्रतिषेध करने का प्रयास करेगा।
  13. कृषि और पशुपालन का संगठन — राज्य, कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक प्रणालियों से संगठित करने का प्रयास करेगा और विशिष्टतया गायों और बछड़ों तथा अन्य दुधारू और वाहक पशुओं की नस्लों के परिरक्षण और सुधार के लिए और उनके वध का प्रतिषेध करने के लिए कदम उठाएगा।
    48क. पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन और वन तथा वन्य जीवों की रक्षा — राज्य, देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का और वन तथा वन्य जीवों की रक्षा करने का प्रयास करेगा।
  14. राष्ट्रीय महत्व के संस्मारकों, स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण — 4[संसद‌ द्वारा बनाई गई विधि द्वारा या उसके अधीन] राष्ट्रीय महत्व वाले [घोषित किए गए] कलात्मक या ऐतिहासिक अभिरुचि वाले प्रत्येक संस्मारक या स्थान या वस्तु का, यथास्थिति, लुंठन, विरूपण, विनाश, अपसारण, व्ययन या निर्यात से संरक्षण करना राज्य की बाध्यता होगी।
  15. कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण–राज्य की लोक सेवाओं में, न्यायपालिका को कार्यपालिका से पृथक्‌ करने के लिए राज्य कदम उठाएगा।
  16. अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि –राज्य,–
    (क) अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का,
    (ख) राष्ट्रों के बीच न्यायसंगत और सम्मानपूर्ण संबंधों को बनाए रखने का,
    (ग) संगठित लोगों के एक दूसरे से व्यवहारों में अंतरराष्ट्रीय विधि और संधि-बाध्यताओं के प्रति आदर बढ़ाने का, और
    (घ) अंतरराष्ट्रीय विवादों के मध्यस्थ द्वारा निपटारे के लिए प्रोत्साहन देने का प्रयास करेगा।

~ राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के प्रावधान को भारत के संविधान में आयरलैंड के संविधान से अधिग्रहित किया गया है।

~ राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख भारतीय संविधान के भाग 4 के तहत किया गया है।

~ राज्य की नीति के निदेशक तत्व को लागू करवाने के लिए हम न्यायालय की शरण में नहीं जा सकते हैं यह सिर्फ राज्यों पर निर्भर करता है कि वह लागू करें या ना करें।

~ राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत का उद्देश्य यह है कि समाज लोक कल्याणकारी हो और समाज की भलाई हो।

~ राज्य की नीति के निदेशक तत्व सरकार के अधिकारों को बढ़ाता है।

~ राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत सरकार के लागू करने के बाद ही नागरिकों को प्राप्त होते हैं।

राज्य के नीति निर्देशक तत्व कितने है?

संविधान के भाग 4 में अनुच्छेद 36 से 51 तक नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख किया गया है।

राज्य के नीति निर्देशक तत्व को कहाँ से लिया गया है?

राज्य के नीति निर्देशक तत्व को आयरलैंड के संविधान से लिया गया है।

राज्य के नीति निदेशक तत्व कौन से अनुच्छेद में है?

राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख भारतीय संविधान में अनुच्छेद 36 से 51 तक किया गया है।

Read More -: