list of vice president of india in hindi, भारत के उपराष्ट्रपति की सूची, भारत के उपराष्ट्रपति कौन है?, भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन है ?

Important List of Vice President of India in Hindi 2024

हिन्दी ऑनलाइन जानकारी के मंच पर आज हम जानेंगे भारत के उपराष्ट्रपति की सूची 2024, List of Vice President of India in Hindi 2024, Vice President of India List in Hindi 2024.

NDA के प्रत्याशी एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराकर देश के नए व 14वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं।

भारत के उपराष्ट्रपति की सूची 2024 List of Vice President of India in Hindi 2024 -:

क्र.भारत के उपराष्ट्रपतिकार्यकाल
1.सर्वपल्ली राधाकृष्णन13 मई 1952 – 12 मई 1962
2.जाकिर हुसैन13 मई 1962 – 12 मई 1967
3.वी वी गिरी13 मई 1967 – 3 मई 1969
4.गोपाल स्वरूप पाठक31 अगस्त 1969 – 30 अगस्त 1974
5.बी डी जत्ती31 अगस्त 1974 – 30 अगस्त 1979
6.मोहम्मद हिदायतुल्ला31 अगस्त 1979 – 30 अगस्त 1984
7.रामस्वामी वेंकटरमण31 अगस्त 1984 – 24 जुलाई 1987
8.शंकर दयाल शर्मा3 सितम्बर 1987 – 24 जुलाई 1992
9.के आर नारायणन21 अगस्त 1992 – 24 जुलाई 1997
10.कृष्णकांत21 अगस्त 1997 – 27 जुलाई 2002
11.भैरो सिंह शेखावत19 अगस्त 2002 – 21 जुलाई 2007
12.हामिद अंसारी11 अगस्त 2007 – 10 अगस्त 2017
13.वेंकैया नायडू11 अगस्त 2017 – 10 अगस्त 2022
14.जगदीप धनखड़11 अगस्त 2022 से अब तक

~ भारत के संविधान के अनुच्छेद 63 के अनुसार भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा।

~ भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है।

~ भारत का उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के पद त्याग, अपदस्थीकरण या मृत्यु की स्थिति में उसके कार्यों का निर्वहन करता है।

~ जब भारत का राष्ट्रपति अनुपस्थिति, बीमारी या अन्य किसी कारण से अपने कृत्यों का निर्वहन करने में असमर्थ है तब भारत का उपराष्ट्रपति उसके कृत्यों का निर्वहन करेगा।

~ भारत में राष्ट्रपति के बाद उप-राष्ट्रपति का पद दूसरा सबसे बड़ा पद होता है।

भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन है ?

सर्वपल्ली राधाकृष्णन

भारत के उपराष्ट्रपति कौन है 2024 ?

जगदीप धनखड़

अन्य लेख :-

please do subscribe -: Telegram Channel