sardar vallabhbhai patel quotes in hindi, सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार, सरदार पटेल के विचार, Sardar Vallabhbhai Patel ke suvichar, sardar patel quotes in hindi

40 + Famous Sardar Vallabhbhai Patel Quotes In Hindi

हिन्दी ऑनलाइन जानकारी के मंच पर आज हम पढ़ेंगे सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार, Sardar Patel Quotes In Hindi, Sardar Vallabhbhai Patel Quotes In Hindi.

सरदार वल्लभ भाई पटेल स्वतंत्रता संग्राम के एक महत्त्वपूर्ण योद्धा, एक दूरदर्शी राजनेता, एक सम्माननीय समाजसेवक थे। जिन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है। सरदार पटेल स्वतंत्रता के बाद भारत के पहले उप – प्रधानमंत्री व गृह मंत्री बनाए गए।

सरदार पटेल जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनता को भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में कूदने के लिए प्रेरित किया। इस लेख में उन्हीं अनमोल विचारों में से चुने हुए विचार लिखे गए हैं।

सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार समाज के लिए, युवाओं के लिए, देश के लिए, हम सब के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। आज जब देश राजनीतिक नपुंसकता से गुजर रहा है तब सरदार पटेल के विचार इस देश के नेताओ के साथ साथ हर नागरिक को पता होना चाहिए। हम सिर्फ उनकी मूर्ति बनाकर नहीं छोड़ सकते। बल्कि इस देश के हर छात्र को सरदार पटेल के विचारों से अवगत कराया जाना चाहिए।

देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में सरदार पटेल जी का एक महत्त्वपूर्ण योगदान है।
लेकिन वहीं भारत के बंटवारे को लेकर भी सरदार पटेल ने कहा था कि –

” हमने यह महसूस किया है कि यदि हमने विभाजन स्वीकार नहीं किया तो भारत छोटे – छोटे टुकड़ों में विभाजित होकर विनष्ट हो जाएगा। कार्यालय में मेरे एक वर्ष के अनुभव से मुझे ज्ञात हुआ कि हम जिस रास्ते पर चल रहे थे वह हमें विनाश की ओर ले जा रहा था। ऐसा करने पर हमारे पास एक नहीं कई पाकिस्तान होते। हमारे प्रत्येक कार्यालय में एक पाकिस्तानी शाखा होती। “

सरदार वल्लभ भाई पटेल

ऊपर लिखे हुए कथन से पता चलता है कि भारत के बंटवारे को लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार क्या थे। लेकिन मीडिया और आज के राजनीतिक दलों द्वारा गलत जानकारी और अपवाह को बढ़ावा दिया जाता है।

खैर,
आप खुद पढ़ें और सोचें इस देश की राजनीति और मीडिया किस तरफ जा रहे हैं।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार -:

~ गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।

~ अविश्वास भय का प्रमुख कारण होता है।

~ प्रजा का विश्वास, राज्य की निर्भयता की निशानी है।

sardar vallabhbhai patel quotes in hindi, सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार, सरदार पटेल के विचार, Sardar Vallabhbhai Patel ke suvichar, sardar patel quotes in hindi
sardar vallabhbhai patel quotes in hindi, सरदार पटेल के विचार

~ आपको अपना अपमान सहने की कला आनी चाहिए।

~ बोलने में मर्यादा मत छोड़ना, गालियाँ देना तो कायरों का काम है।

~ उतावले उत्साह से बड़ा परिणाम निकलने की आशा नहीं रखनी चाहिये।

~ मान-सम्मान किसी के देने से नहीं मिलते, अपनी योग्यतानुसार मिलते हैं।

~ सेवा धर्म बहुत ही कठिन है यह तो कठिन काँटों के सेज पर सोने जैसा है।

~ कठिन समय में कायर बहाना ढूंढते हैं तो वहीं, बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते है।

~ हमारे देश में अनेक धर्म, अनेक भाषाए भी है लेकिन हमारी संस्कृति एक ही है।

~ सत्य के मार्ग पर चलने हेतु बुरे का त्याग अवश्यक है, चरित्र का सुधार आवश्यक है।

~ आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए।

~ ज्यादा बोलने से कोई फायदा नही होता है बल्कि सबकी नजरो में अपना नुकसान ही होता है।

~ जीवन में जितना दुःख भोगना लिखा है उसे तो भोगना ही पड़ेगा तो फिर व्यर्थ में चिंता क्यू करना ?

Famous Quotes Of Sardar Vallabhbhai Patel In Hindi -:

sardar vallabhbhai patel quotes in hindi, सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार, सरदार पटेल के विचार, Sardar Vallabhbhai Patel ke suvichar, sardar patel quotes in hindi
sardar vallabhbhai patel quotes in hindi, सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार, sardar patel quotes in hindi

~ जो तलवार चलाना जानते हुए भी अपनी तलवार को म्यान में रखता है उसी को सच्ची अहिंसा कहते है।

~ सेवा करने वाले मनुष्य को विन्रमता सीखनी चाहिए, वर्दी पहन कर अभिमान नहीं, विनम्रता आनी चाहिए।

sardar vallabhbhai patel quotes in hindi, सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार, सरदार पटेल के विचार, Sardar Vallabhbhai Patel ke suvichar, sardar patel quotes in hindi
सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार, sardar patel quotes in hindi

~ स्वतन्त्रता-प्राप्ति के बाद भी यदि परतन्त्रता की दुर्गन्ध आती रहे, तो स्वतन्त्रता की सुगंध नहीं फैल सकती।

~ इस देश की मिट्टी में कुछ अलग ही बात है, जो इतनी कठिनाइयों के बावजूद हमेशा महान आत्माओं की भूमि रही हैं।

~ मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहे।

~ कर्तव्यनिष्ठ पुरूष कभी निराश नहीं होता। अतः जब तक जीवित रहें और कर्तव्य करते रहें, तो इसमें पूरा आनन्द मिलेगा।

~ एकता के बिना जनशक्ति, शक्ति नहीं है। जब तक उसे ठीक तरह से सामंजस्य में ना लाया जाए और एकजुट ना किया जाए।

~ प्राण लेने का अधिकार तो ईश्वर को है। सरकार की तोप या बंदूकें हमारा कुछ नहीं कर सकतीं। हमारी निर्भयता ही हमारा कवच है।

Motivational Quotes By Sardar Patel In Hindi -:

sardar vallabhbhai patel quotes in hindi, सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार, सरदार पटेल के विचार, Sardar Vallabhbhai Patel ke suvichar, sardar patel quotes in hindi
sardar vallabhbhai patel quotes in hindi, sardar patel quotes in hindi

~ किसी तन्त्र या संस्थान की पुनः निंदा की जाए तो वह ढीठ बन जाता है और फिर सुधरने की बजाय निंदक की ही निंदा करने लगता है।

~ जब तक हमारा अंतिम ध्येय प्राप्त ना हो जाए तब तक उत्तरोत्तर अधिक कष्ट सहन करने की शक्ति हमारे अन्दर आये, यही सच्ची विजय है।

~ त्याग के मूल्य का तभी पता चलता है, जब अपनी कोई मूल्यवान वस्तु छोडनी पडती है। जिसने कभी त्याग नहीं किया, वह इसका मूल्य क्या जाने।

~ संस्कृति समझ-बूझकर शांति पर रची गयी है। यदि मरना होगा, तो वे अपने पापों से मरेंगे। जो काम प्रेम व शांति से होता है, वह वैर-भाव से नहीं होता।

~ हर जाति या राष्ट्र खाली तलवार से वीर नहीं बनता तलवार तो रक्षा-हेतु आवश्यक है, पर राष्ट्र की प्रगति को तो उसकी नैतिकता से ही मापा जा सकता है।

Sardar Patel Thoughts In Hindi -:

sardar vallabhbhai patel quotes in hindi, सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार, सरदार पटेल के विचार, Sardar Vallabhbhai Patel ke suvichar, sardar patel quotes in hindi
सरदार पटेल के विचार, sardar patel quotes in hindi

~ अगर आपके पास शक्ति की कमी है तो विश्वास किसी काम का नहीं। क्योंकि महान उद्देश्यों की पूर्ति के लिए, शक्ति और विश्वास दोनों का होना जरूरी है।

~ जो मनुष्य सम्मान प्राप्त करने योग्य होता है, वह हर जगह सम्मान प्राप्त कर लेता है पर अपने जन्म-स्थान पर उसके लिए सम्मान प्राप्त करना कठिन ही है।

~ जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता। अतः जात-पांत के, ऊँच-नीच के भेदभाव को भुलाकर सब एक हो जाइए।

~ शारीरिक और मानसिक शिक्षा साथ –साथ दी जाये, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। शिक्षा इस तरह की हो जो छात्र के मन का, शरीर का, और आत्मा का विकास करे।

~ थका हुआ इंसान दौड़ने लगे तो स्थान पर पहुँचने के बजाय जान गंवा बेठता है, ऐसे समय पर आराम करना और आगे बढ़ने की ताकत जुटाना उसका धर्म हो जाता है।

~ सच्चे त्याग और आत्मशुद्धि के बिना स्वराज नहीं आएगा। आलसी, ऐश-आराम में लिप्त के लिए स्वराज कहाँ। आत्मबल के आधार पर खड़े रहने को ही स्वराज कहते हैं।

~ अगर हमारी करोड़ों की दौलत भी चली जाए या फिर हमारा पूरा जीवन बलिदान हो जाए तो भी हमें ईश्वर में विश्वास और उसके सत्य पर विश्वास रखकर प्रसन्न रहना चाहिए।

Sardar Patel Quotes In Hindi -:

~ कठोर-से-कठोर हृदय को भी प्रेम से वश में किया जा सकता है। प्रेम तो प्रेम है। माता को अपना काना-कुबड़ा बच्चा भी सुंदर लगता है और वह उससे असीम प्रेम करती है।

~ आपके घर का प्रबंध दूसरों को सौंपा गया हो तो यह कैसा लगता है – यह आपको सोचना है जब तक प्रबंध दूसरों के हाथ में है तब तक परतन्त्रता है और तब तक सुख नहीं।

~ सत्ताधीशों की सत्ता उनकी मृत्यु के साथ ही समाप्त हो जाती है, पर महान देशभक्तों की सत्ता मरने के बाद काम करती है, अतः देशभक्ति अर्थात् देश-सेवा में जो मिठास है, वह और किसी चीज में नहीं।

~ दुःख उठाने के कारण प्राय: हममें कटुता आ जाती है, द्रष्टि संकुचित हो जाती है और हम स्वार्थी तथा दूसरों की कमियों के प्रति असहिष्णु बन जाते हैं। शारीरिक दुःख से मानसिक दुःख अधिक बुरा होता है।

~ बेशक कर्म पूजा है किन्तु हास्य जीवन है। जो कोई भी अपना जीवन बहुत गंभीरता से लेता है। उसे एक तुच्छ जीवन के लिए तैयार रहना चाहिए। जो कोई भी सुख और दुःख का समान रूप से स्वागत करता है वास्तव में वही सबसे अच्छी तरह से जीता है।

~ मनुष्य को ठंडा रहना चाहिए, क्रोध नहीं करना चाहिए। लोहा भले ही गर्म हो जाए, हथौड़े को तो ठंडा ही रहना चाहिए अन्यथा वह स्वयं अपना हत्था जला डालेगा। कोई भी राज्य प्रजा पर कितना ही गर्म क्यों न हो जाये, अंत में तो उसे ठंडा होना ही पड़ेगा।

~ अक्सर मैं, ऐसे बच्चे जो मुझे अपना साथ दे सकते हैं, के साथ हंसी-मजाक करता हूँ। जब तक एक इंसान अपने अन्दर के बच्चे को बचाए रख सकता है तभी तक उसका जीवन उस अंधकारमयी छाया से दूर रह सकता है, जो इंसान के माथे पर चिंता की रेखाएं छोड़ जाती है।

~ विश्वास रखकर आलस्य छोड़ दीजिये, वहम मिटा दीजिये, डर छोड़िये, फूट का त्याग कीजिये, कायरता निकाल डालिए, हिम्मत रखिये, बहादुर बन जाइए, और आत्मविश्वास रखना सीखिए। इतना कर लेंगे तो आप जो चाहेंगे, अपने आप मिलेगा। दुनिया में जो जिसके योग्य है, वह उसे मिलता ही है।

~ यह भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य हैं कि वह अनुभव करे कि उसका देश स्वतन्त्र हैं और देश की स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्त्तव्य हैं। अब हर भारतीय को भूल जाना चाहिए कि वह सिख हैं, जाट है या राजपूत। उसे केवल इतना याद रखना चाहिए कि अब वह केवल भारतीय हैं जिसके पास सभी अधिकार हैं, लेकिन उसके कुछ कर्तव्य भी हैं।

~ स्वतंत्र भारत में कोई भी भूख से नहीं मरेगा। अनाज निर्यात नहीं किया जायेगा। कपड़ों का आयात नहीं किया जाएगा। इसके नेता ना विदेशी भाषा का प्रयोग करेंगे ना किसी दूरस्थ स्थान, समुद्र स्तर से 7000 फुट ऊपर से शासन करेंगे। इसके सैन्य खर्च भारी नहीं होंगे, इसकी सेना अपने ही लोगों या किसी और की भूमि को अधीन नहीं करेगी। इसके सबसे अच्छे वेतन पाने वाले अधिकारी इसके सबसे कम वेतन पाने वाले सेवकों से बहुत ज्यादा नहीं कमाएंगे और यहाँ न्याय पाना ना खर्चीला होगा, ना कठिन होगा।

उम्मीद है सरदार वल्लभ भाई पटेल के अनमोल विचार आपने पढ़ें होंगे और जाना होगा कि एक राजनेता होना, एक समाजसेवक होना क्या होता है। जीवन में कभी भी निराशा हो तो सरदार पटेल के विचार पढ़ लेना। जीवन में फिर से एक उम्मीद जागेगी, एक आशा जागेगी।

अन्य महत्त्वपूर्ण लेख -: