हिन्दी ऑनलाइन जानकारी के मंच पर हम पढ़ेंगे भारत के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के विचार, चन्द्रशेखर आजाद के नारे, chandra shekhar azad quotes in hindi, chandra shekhar azad slogan in hindi, chandra shekhar azad jayanti quotes in hindi.
चंद्रशेखर आजाद के विचार Chandra Shekhar Azad Quotes In Hindi -:
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे।
आज़ाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे।।
~ मेरा नाम आजाद है, मेरे पिता का नाम स्वतंत्रता और मेरा घर जेल है।
~ यदि कोई युवा मातृभूमि की सेवा नहीं करता है, तो उसका जीवन व्यर्थ है।
~ मैं एक ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है।
~ शत्रु के साथ कैसी नम्रता ? हमारी नम्रता का ही फल है कि आज हमारी मातृभूमि संकट में है।
~ मातृभूमि की इस दुर्दशा को देखकर अगर आपके लहू में क्रोध नहीं है, तो ये पानी है जो आपकी रगों में बह रहा है। ऐसी जवानी का क्या मतलब अगर वो मातृभूमि के काम ना आए।
~ दूसरों को खुद से आगे बढ़ते हुए मत देखो। प्रतिदिन अपने खुद के कीर्तिमान तोड़ो, क्योंकि सफलता आपकी अपने आप से एक लड़ाई है।
~ मैं जीवन की अंतिम सांस तक देश के लिए शत्रु से लड़ता रहूंगा।
चिंगारी आज़ादी की सुलगती मेरे जिस्म में हैं।
इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं।।
मौत जहां जन्नत हो यह बात मेरे वतन में है।
कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है।।
~ आज़ाद की कलाई में हथकड़ी लगाना बिलकुल असंभव है। एक बार सरकार लगा चुकी, अब तो शरीर के टुकड़े टुकड़े हो जाएँगे, लेकिन जीवित रहते पुलिस बंदी नहीं बना सकती।
~ भले ही मेरा प्राम्भिक जीवन आदिवासी इलाके में बीता है लेकिन मेरे दिल में संपूर्ण मातृभूमि बस्ती है।
~ जो दुश्मन हमारी धन संपदा और संस्कृति को लूट रहे हैं, उन्हें लूटना और उनसे अपनी धन संपदा की रक्षा करना कोई गुनाह नहीं है।
~ जब तक यह बमतुल बुखारा (आजाद की पिस्तौल का नाम) मेरे पास है। किसने अपनी माँ का दूध पीया है, जो मुझे जीवित पकड़ के ले जाए।
~ सच्चा धर्म वही है जो स्वतंत्रता को परम मूल्य की तरह स्थापित करे।
~ जीवित रहते मैं अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करता रहूंगा। किसी भी क्षण मैं मातृभूमि की खातिर अपने प्राण न्योछावर करने से पीछे नहीं हटूंगा।
~ गिरफ्तार हो कर अदालत में हाथ बांध मुझे बंदरिया का नाच नहीं नाचना है। आठ गोली पिस्तौल में हैं और आठ का दूसरा मैगजीन है। पंद्रह दुश्मन पर चलाऊंगा और सोलहवी यहां। (चन्द्रशेखर आजाद अपनी पिस्तौल को अपनी कनपटी पर रखते हुए)
अभी भी जिसका खून ना खौला, वो खून नहीं पानी है।
जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है।।
चंद्रशेखर आजाद द्वारा लिखी गई कविता Poem by chandra shekhar azad in hindi -:
मां हम विदा हो जाते हैं, हम विजय केतु फहराने आज,
तेरी बलिवेदी पर चढ़कर मां, निज शीश कटाने आज।
मलिन वेष ये आंसू कैसे, कंपित होता है क्यों गात?
वीर प्रसूति क्यों रोती है, जब लग खंग हमारे हाथ।
धरा शीघ्र ही धसक जाएगी, टूट जाएंगे न झुके तार,
विश्व कांपता रह जाएगा, होगी मां जब रण हुंकार।
नृत्य करेगी रण प्रांगण में, फिर-फिर खंग हमारी आज,
अरि शिर गिराकर यही कहेंगे, भारत भूमि तुम्हारी आज।
अभी शमशीर कातिल ने, न ली थी अपने हाथों में।
हजारों सिर पुकार उठे, कहो दरकार कितने हैं।।
Thank you for reading चंद्रशेखर आजाद के विचार, चन्द्रशेखर आजाद के नारे, chandra shekhar azad quotes in hindi, chandra shekhar azad slogan in hindi, chandra shekhar azad jayanti quotes in hindi।
अन्य सुविचार लेख -: