हिन्दी ऑनलाइन जानकारी के मंच पर आज हम पढ़ेंगे Best Quotes On Mother’s Day 2023, मातृ दिवस पर संदेश लेखन, मदर्स डे कोट्स 2023, मातृ दिवस पर सुविचार, Happy Mothers Day 2023, Wishes, Messages, Quotes in Hindi.
Best Quotes On Mother’s Day 2023 मातृ दिवस पर संदेश लेखन -:
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने में,
जान हथेली पर रखनी पड़ती है ‘माँ’ को ‘माँ’ होने में।
हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी।
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।
मां से रिश्ता ऐसा होता है खास, वह दूर हो तो भी होती है पास,
उसे है हमारे हर दुख की खबर, उसी के साए में गुजरे सारी उम्र।
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।
मां के कदमों में है जन्नत मां के पास है सुकून
मां है पास तो सब कुछ है मां नहीं तो कुछ नहीं।
मांग लूँ यह मन्नत कि फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले।
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना।
बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है।
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है।
रूह के रिश्तों की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां।
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।
Thank you for reading Happy Mothers Day 2023, Wishes, Messages, Quotes in Hindi Best Quotes On Mother’s Day 2023, मातृ दिवस पर संदेश लेखन, मदर्स डे कोट्स 2023, मातृ दिवस पर सुविचार.
अन्य लेख –:
- Teachers Day Quotes
- Buddha Purnima Quotes
- Hindi Divas Poems
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
- महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
Please Do Follow -: Telegram Channel