happy teachers day shayari in hindi, शिक्षक दिवस पर शायरी, shikshak diwas par shayari, teachers day पर शायरी, teachers day hindi shayari

Happy Teachers Day Shayari Hindi शिक्षक दिवस पर शायरी 2023

हिन्दी ऑनलाइन जानकारी के मंच पर आज हम पढ़ेंगे Happy Teachers Day Shayari in Hindi 2023, शिक्षक दिवस पर शायरी 2023, Shikshak Diwas Par Shayari 2023, टीचर्स डे पर हिंदी शायरी, Shikshak Diwas पर शायरी, Teachers Day पर शायरी, Teachers Day Hindi Shayari, Shayari On Teacher’s Day 2023.

Happy Teachers Day Shayari in Hindi, शिक्षक दिवस पर शायरी -:

happy teachers day shayari in hindi, शिक्षक दिवस पर शायरी, shikshak diwas par shayari, teachers day पर शायरी, teachers day hindi shayari
happy teachers day shayari in hindi, शिक्षक दिवस पर शायरी, shikshak diwas par shayari, teachers day पर शायरी, teachers day hindi shayari

माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है।

जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता हैं।

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है,
ये कबीर बतलाते है,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।

गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।

happy teachers day shayari in hindi, शिक्षक दिवस पर शायरी, shikshak diwas par shayari, teachers day पर शायरी, teachers day hindi shayari
happy teachers day shayari in hindi, शिक्षक दिवस पर शायरी, shikshak diwas par shayari, teachers day पर शायरी, teachers day hindi shayari

भगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के लिए
गुरुजी हम है तेरे शुक्रगुजार।

जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।

मैं आपको बता दूँ,
कि गुरू की क्या पहचान है,
इस जहाँ में जो भी ज्ञान दे
वो गुरू के ही समान है।

सत्य का पाठ जो पढ़ाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये।

शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या,
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ,
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ।

दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरूओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।

अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।

Shikshak Diwas Par Shayari 2023, Teachers Day पर शायरी -:

happy teachers day shayari in hindi, शिक्षक दिवस पर शायरी, shikshak diwas par shayari, teachers day पर शायरी, teachers day hindi shayari
happy teachers day shayari in hindi, शिक्षक दिवस पर शायरी, shikshak diwas par shayari, teachers day पर शायरी, teachers day hindi shayari

ज्ञान का दीपक गुरू जलाते,
अँधियारा अज्ञान मिटाते,
विद्या रूपी धन देकर गुरू,
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते।

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरू को हम करते प्रणाम।

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।

सत्य न्याय की राह पर चलना हमें सिखाते है,
जीवन संघर्षों से लड़ना हमें सिखाते है,
कोटि-कोटि नमन है उस गुरू को,
जो जीवन को जीना हमें सिखाते हैं।

जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो राह दिखाने वाला गुरू ही होता है,
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है,
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं।

सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप।

गुमनामी के अँधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे अच्छा इंसान बना दिया।

happy teachers day shayari in hindi, शिक्षक दिवस पर शायरी, shikshak diwas par shayari, teachers day पर शायरी, teachers day hindi shayari
happy teachers day shayari in hindi, शिक्षक दिवस पर शायरी, shikshak diwas par shayari, teachers day पर शायरी, teachers day hindi shayari

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योति जलाई है,
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम, तो गुरूवर ने राह दिखाई है।

गुरू ज्ञान दीप की ज्योति से, मन आलोकित कर देता है,
विद्या का धन देकर, जीवन सुख से भर देता है,
प्रणाम गुरू को जो ज्ञान की खुशबू से जीवन भर देता हैं।

साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं।
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं।
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं।

जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, जीवन जीना भी सिखाते है आप।

ज्ञान से इंसान को बेहतर बनाते है गुरू,
जीवन भर कितना कुछ सिखाते है गुरु,
इस कर्ज को कोई उतार नहीं पायेगा
क्योंकि अनमोल खजाना लुटाते है गुरु।

जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।

आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा।

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान।

भूलकर भी गुरु का अपमान मत करना,
भूलकर भी शिक्षा का तिरस्कार मत करना,
उस दिन अपनी भूल पर बड़ा पछताओगे
जिस दिन मुसीबतों से लड़ नहीं पाओगे।

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।

गणित के सवालों को आपने सुलझाया
भूगोल में अटके तो रास्ता दिखाया
विज्ञान का ज्ञान आपने समझाया
शिक्षक होने का हर फर्ज आपने निभाया।

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते।
शिक्षक वो मार्गदर्शक है जो,
आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते है।

हर काम आसान हो जाता है,
जब सच्चे शिक्षक का सानिध्य मिलता है,
फिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ाव,
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव।

गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सान्निध्य ही, जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।

जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समाज कल्याण में जितने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख।

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को मैं प्रणाम करता हूँ,
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे गुरूओं को मैं दिल से सलाम करता हूँ।

आदर्शों की मिसाल बनकर, बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल सा खिलकर, महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर, हर पल भव्य बनाता शिक्षक,
संचित धन का ज्ञान हमें देकर, खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक।

जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी, सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये गुरुजी आप ही तो हमें सिखाते हैं।

गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन,
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते यही तराना,
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर,
जहाँ गर्व से उठते हैं हमारे सर,
हम रहे ना रहे कल, याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

Thank you for reading Shikshak Diwas Par Shayari 2023, टीचर्स डे पर हिंदी शायरी, Shikshak Diwas पर शायरी, Teachers Day पर शायरी, Happy Teachers Day Shayari in Hindi 2023, शिक्षक दिवस पर शायरी 2023, Teachers Day Hindi Shayari, Shayari On Teacher’s Day 2023.

अन्य लेख –:

Please Do Follow -: Telegram Channel

This Post Has One Comment

  1. Shayari Wali

    शिक्षक दिवस पर बहुत ही बढ़िया शायरियां है। आप ऐसे ही और पोस्ट्स डालते रहे।
    -साक्षी

Leave a Reply