Financial Action Task Force In Hindi, वित्तीय कार्रवाई कार्य बल क्या है?, Financial Action Task Force upsc in hindi, FATF in hindi, fatf full form in hindi

Financial Action Task Force In Hindi Important Question

हिन्दी ऑनलाइन जानकारी के मंच पर आज हम जानेंगे Financial Action Task Force In Hindi, वित्तीय कार्रवाई कार्य बल क्या है?, Financial Action Task Force upsc in hindi, FATF in hindi, fatf full form in hindi क्या है?

Financial Action Task Force In Hindi -:

प्रश्न -: वित्तीय कार्रवाई कार्यदल/Financial Action Task Force/FATF क्या है ?

उत्तर -: फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स/वित्तीय कार्रवाई टास्क फोर्स एक अंतर सरकारी संस्था है। जो आतंकी संगठनों की आर्थिक मदद करने वाले तथा मनी लांड्रिंग जैसे गैर कानूनी मामलों में लिप्त देशों तथा संगठनों पर नज़र रखती है। वित्तीय कार्रवाई कार्यदल ने टेरर फाइनेंसिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के ख़िलाफ़ नियम और दिशा निर्देश (Guidelines) बनाए हैं। जो देश इन नियमों का उल्लघंन करते हुए पाया जाता है उन देशों को Fatf द्वारा ‘ग्रे लिस्ट’ और ‘ब्लैक लिस्ट’ में डाल दिया जाता है।

प्रश्न -: FATF full form in hindi क्या है?

उत्तर -: FATF का full form Financial Action Task Force है।

प्रश्न -: Financial Action Task Force (FATF) का गठन कब किया गया था ?

उत्तर -: FATF का गठन 1989 में एक अंतर सरकारी संगठन ( Inter Governmental Organization ) के रूप में हुआ है।

प्रश्न -: Financial Action Task Force (FATF) का गठन किसके द्वारा किया गया था ?

उत्तर -: इसका गठन group-7 (G-7) देशों के द्वारा किया गया था। G-7 देशों में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जापान, कनाडा, इटली, फ्रांस और जर्मनी शामिल हैं।

प्रश्न -: Financial Action Task Force (FATF) का मुख्यालय कहां स्थित है ?

उत्तर -: FATF का मुख्यालय फ्रांस के पेरिस में स्थित है।

प्रश्न -: ग्रे लिस्ट क्या है ?

उत्तर -: FATF की ग्रे लिस्ट टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग करने वाले देशों के लिए एक प्रकार की चेतावनी होती है। जब किसी देश को ग्रे लिस्ट में शामिल किया जाता है तो उसे अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों जैसे कि विश्व बैंक, IMF, एशियाई विकास बैंक आदि द्वारा आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है। जिससे संबंधित देश को इन संस्थानों के साथ साथ अन्य देशों से भी ऋण प्राप्त करने में समस्या आती है। अगर संबंधित देश टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए जरूरी कार्यवाही नहीं करते हैं तो उस देश को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाता है। FATF की इन्क्रीज़्ड मॉनिटरिंग लिस्ट को ही ग्रे लिस्ट कहा जाता है।

प्रश्न -: ब्लैक लिस्ट क्या है ?

उत्तर -: ग्रे लिस्ट में शामिल हुए देश जब चेतावनी के बाद भी टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों पर रोक नहीं लगाते हैं। उन्हें ब्लैक लिस्ट में शामिल कर दिया जाता है। इन देशों को नॉन कोऑपरेटिव कंट्रीज ऑर टेरिटरीज (Non Cooperative Countries and Territories/NCCTs) कहा जाता है। ब्लैक लिस्ट में शामिल होने वाले देश पर अंतरराष्ट्रीय संस्थानों IMF, वर्ल्ड बैंक आदि तथा अन्य देशों द्वारा कड़े प्रतिबंध लगा दिए जाते हैं।

प्रश्न -: Financial Action Task Force (FATF) में कितने सदस्य हैं ?

उत्तर -: FATF में कुल 39 सदस्य हैं। इसमें 37 देश और दो क्षेत्रीय संगठन हैं।

प्रश्न -: क्या भारत Financial Action Task Force (FATF) का सदस्य है ?

उत्तर -: भारत FATF का सदस्य है। भारत ने 2006 से FATF के आब्जर्वर के रूप में कार्य किया। तथा 2010 में भारत ने FATF के 34 वे सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की।

प्रश्न -: क्या पाकिस्तान FATF का सदस्य है ?

उत्तर -: नहीं, पाकिस्तान इसका सदस्य नहीं है।

प्रश्न -: क्या वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (FATF) ने वर्चुअल करेंसी के लिए भी दिशा निर्देश बनाए हैं ?

उत्तर -: FATF ने बिटकॉइन जैसी वर्चुअल करेंसी से सम्बंधित मुद्दों पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है। क्यूंकि वर्चुअल करेंसी से भी आतंकी फंडिंग और मनी लांड्रिंग के काम किए जा रहे हैं।

प्रश्न -: क्या वित्तीय कार्रवाई कार्यदल संबंधित देश को सजा देता है ?

उत्तर -: वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (FATF) सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय नीति-निर्माण निकाय है। जो बताता है कि कौन सा देश आतंकवाद और मनी लांड्रिंग जैसे गैर कानूनी कामों में लिप्त है। इसलिए आतंकवाद और मनी लांड्रिंग से संबंधित कानूनी मामलों तथा इस से संबंधित जांच या अभियोजन में इसकी कोई भूमिका नहीं है।

प्रश्न -: Financial Action Task Force (FATF) को हिन्दी में क्या कहते हैं ?

उत्तर -: financial action task force (fatf) को हिन्दी में वित्तीय कार्रवाई कार्य दल/वित्तीय कार्रवाई कार्य बल कहते हैं।

FATF full form in hindi

Fatf ka full form Financial Action Task Force फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स है।

FATF की ब्लैक लिस्ट में कौन से देश शामिल हैं ?

उत्तर कोरिया, ईरान, म्यांमार

Financial Action Task Force (FATF) के अध्यक्ष कौन हैं 2024 ?

टी राजा कुमार ( सिंगापुर )

Thank you for reading Financial Action Task Force upsc in hindi, FATF in hindi, Financial Action Task Force In Hindi, वित्तीय कार्रवाई कार्य बल क्या है?, fatf full form in hindi क्या है?

Read More -: